रोटरी दिव्यांगता सहायता शिविर शुरू, मुख्य विकास अधिकारी ने किया उद्घाटन

Sonu sharma

गाजीपुर ।  सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज, गाधिपुरम, बोरसिया, फदनपुर गाजीपुर में रोटरी क्लब गाजीपुर का रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर का शुभारम्भ हुआ | शिविर का उद्घाटन आज 11:00 बजे गाजीपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ० राजेश यादव के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया | कार्यक्रम के आरम्भ में उन्होंने रोटरी क्लब गाजीपुर के कार्य से प्रभावित हो क्लब की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब एक अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था है जो कि विश्व स्तर पर लोकहित के कार्य कर रही है | रो० आनंद सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं रोटरी क्लब जैसे समाजसेवी संस्था का सक्रिय सदस्य हूँ | इसके लिए मैं रो० संजीव कुमार सिंह सहित क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभारी रहूँगा | क्लब के कार्यों से अभिभूत हो कर ही मैं सपत्नी अपने भाई-भाभी के साथ क्लब में शामिल हुआ | रोटरी दिव्यंगता सहायता शिविर के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस शिविर के लिए अब तक डेढ़ हज़ार लाभार्थियों ने सहायक उपकरणों के लिए पंजीकरण कराया है | उन्होंने बताया कि इस शिविर में आनेवाले वाले सभी दिव्यांग जनों को उपकरण का निःशुल्क वितरण कर लाभान्वित करने के लिए वचनबद्ध हैं | यह शिविर 23 मार्च 2025 तक चलेगा | उन्होंने बताया कि लाभार्थी शिविर में आकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं | इन उपकरणों में ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, वीआईपी व्हील चेयर, स्पाइन व्हील चेयर, कैलिपर, चलने की छड़ी, कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर सहित श्रवण यंत्र (कान की मशीन) आदि उपकरण शामिल हैं | शिविर की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा कि इस शिविर में कृत्रिम अंगों को लाभार्थी का नाप लेने के उपरांत तैयार कर फिट किया जा रहा है | इस कार्य में सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के मेडिकल के विद्यार्थी भी बढ़-चढ़ कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं | उन्होंने श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के निदेशक पी. आर. मेहता के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से इस पुनीत कार्य को किया जा रहा है | जयपुर से आये डॉ० पुरुषोत्तम तथा उनके 15 सदस्यीय चिकित्सक दल के सभी सदस्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया | इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, डॉ० पुरुषोत्तमप्राचार्य चंद्रसेन तिवारी, अमित रघुवंशी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का मंच सञ्चालन विनीता सिंह ने तथा धन्यवादज्ञापन रोटरी अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे ने किया | आज शिविर के पहले दिन 72 ट्राई साइकिल, 35 व्हील चेयर, 16 वीआईपी व्हील चेयर, 32 श्रवण यंत्र, 15 कृत्रिम हाथ, 18 कृत्रिम पैर तथा 42 बसखियों का वितरण किया गया | प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह ने आश्वस्त किया कि शिविर में आनेवाले सभी लाभार्थियों को उपकरण का वितरण किया जायेगा | किसी भी लाभार्थी को निराश नहीं किया जायेगा |
इस अवसर पर श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० पुरुषोत्तम, प्रोजेक्ट चेयरमैन रो० संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष रो० सी.पी. चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रो० विनीता सिंह, रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, रो० असित सेठ, रो० सैयद जीशान जिया, रो० संजर नासिर, रो० अजय सर्राफ, रो० राजेश प्रसाद, रो० शाश्वत सिंह, रो० रमेश रस्तोगी, रो० विनय कुमार सिंह, रो० डॉ० आनंद सिंह, रो० सनंद सिंह, रो० अरविन्द कुमार, रो० संजय राय सहित इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा विनीता सिंह के अतिरिक्त मंजू अग्रवाल, सुमन सर्राफ,प्रीति रस्तोगी एवं वैभव सिंह सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्राचार्य चंद्रसेन तिवारी, अमित रघुवंशी, आवेश कुमार, शिवांगी सिंह, श्रेया सिंह, रोली त्रिपाठी, तेजप्रताप सिंह, अजय कुमार यादव, अजित सिंह, राजकुमार त्यागी, डॉ० रोहित सिंह सहित समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version