जन सुझाव पर ही हो मांगी गई स्वकर आपत्तियों का निस्तारण : विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’

Sonu sharma

गाजीपुर । नगर पालिका की स्वकर आपत्ति नोटिस के आखिरी दिन समाजसेवी विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने आज नगर पालिका ईओ के समक्ष अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि स्वकर को लेकर तीन प्रमुख मांगे हैं, जिसमें पहला पूर्व में लिया गया ज्यादा पैसा समायोजित किया जाए, दूसरा कमर्शियल टैक्स मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिए दोगुना से ज्यादा न लागू हो और तीसरा चुंकि सरकार ने जीरो से एक मीटर, एक से तीन मीटर, तीन से 9 मीटर के रोड के स्लैब को समाप्त कर दिया है तथा एक ही नियम जीरो से 9 मीटर चौड़ाई की रोड पर रहने वाले लोगों के लिए समान टैक्स लागू होगा।इस पर उन्होंने कहा कि रोड को वर्गीकृत अब नहीं होना है। इस स्थिति में मकान को वर्गीकृत किया जाए। उदाहरण के तौर पर कच्चे मकान, उनसे 20 पैसे से ज्यादा टैक्स न लिया जाए। इसी प्रकार आरबीसी व पुराने मकान से 30 पैसे तक तथा आरसीसी वाले मकान से 35 से 40 पैसे से ज्यादा टैक्स न वसूला जाए। जिससे आम जनता को नगर पालिका द्वारा लागू भारी टैक्स से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों से नगर की जनता टैक्स की समस्या को लेकर के अत्यंत ही परेशान है तथा अब तक इसका कोई ठोस निस्तारण नहीं हो सका है। चूंकि 1 अप्रैल 2025 से नया शासनादेश टैक्स को लेकर के लागू किया जाना है, अब इस 14 साल पुरानी समस्या का निस्तारण जनहित में हो जाना चाहिए तथा जो जनता टैक्स स्लैब की मांग कर रही है, उसको ही लागू किया जाना चाहिए, जिससे आमजन राहत महसूस कर सके। ऐसा नहीं होने पर इन सारी समस्याओं की जिम्मेदार नगर पालिका परिषद गाजीपुर होगी तथा हम एक बार फिर से जन आंदोलन को बाध्य होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version