बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रसोईया पाक कला प्रतियोगिता में सविता को मिला प्रथम स्थान

Sonu sharma

गाजीपुर । बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर द्वारा मध्यान भोजन योजना अंतर्गत संचालित जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता 2024- 25 का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर भास्कर मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर पाक कला प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव रहे। शासन के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जनपद गाजीपुर के प्रत्येक शिक्षा क्षेत्र से पाक कला में निपुण कुल 30 रसोइयों का चयन ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा करके जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रसोईया को ₹-3500 की धनराशि, द्वितीय को ₹-2500 एवं तृतीय स्थान को ₹-1500 की धनराशि पारितोषिक के रूप में पुरस्कार प्रदान करने एवं अन्य प्रतिभागियों को ₹-300-300 रुपए प्रोत्साहन राशि तथा ₹-300-300 सान्त्वना पुरस्कार प्रदान करने का प्रावधान है।निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, गृह विज्ञान की सहायक अध्यापिका, जिला अभिभित अधिकारी एवं कक्षा 6 से 8 तक के अध्ययनरत 10 बच्चे निर्णायक मंडल के सदस्य रहे। निर्णायक मंडल के मूल्यांकन उपरांत प्रथम स्थान शिक्षा क्षेत्र नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय विशेस्वरगंज सविता, द्वितीय स्थान सादात की कांपो वि सरदरपुर की निर्मला एवं तृतीय स्थान शिक्षा क्षेत्र सदर की कंपोजिट विद्यालय कुर्था की सरिता रसोईया ने स्थान प्राप्त किया।सभी को प्रोत्साहान राशि एवं स्मृति चिन्ह वितरित किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता से हमारे परिषदीय बच्चों के लिए खाना बनाने वाली रसोइयों के बीच आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का कार्य करता है।इस अवसर पर विशेष योगदान अमित कुमार वर्मा व संजय यादव एमडीएम, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद गाजीपुर, नीरज सिंह,सुशील गुप्ता,अदनान, मनोज सिंह, संजय यादव। संचालन डॉ दुर्गेश सिंह ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version