यूपीसीए. 2025-26 के ऑनलाइन ट्रायल पंजीकरण के लिए एक बार फिर 26 व 27 मार्च को भी खुलेगा ऑफिशियल पोर्टल : संजीव सिंह

Sonu sharma

गाजीपुर । डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह “बंटी” ने बताया है कि यूपीसीए में पंजीकरण काल के दौरान अधिकांश बच्चे बोर्ड / स्कूल परीक्षा में व्यस्त थे, अथवा अन्य व्यक्तिगत कारणों की वजह से जो भी इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी पंजीकरण नहीं करा पायें हैं, उनके उज्जवल भविष्य के लिए एक और अवसर दिए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ऑफिशियल पंजीकरण पोर्टल को दो दिन 26 एवं 27 मार्च के लिए पुनः खोला जा रहा है, ताकि योग्य वंचित खिलाडियों को पंजीकरण करने का अवसर मिल सके। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने मंडल के सभी वंचित खिलाडियों से अपील किया है कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लिए गए इस निर्णय का लाभ उठाते हुए निधारित तिथि 26 मार्च और 27 मार्च को https://registration.upca.tv/login लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण यथाशीघ्र पूर्ण कर लें, पंजीकरण के पश्चात पंजीकरण रसीद के साथ शीघ्र अतिशीघ्र गाजीपुर मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर नरेन्द्र कुमार (M. 8112529953) या रंजन सिंह (M. 7007684929) से सम्पर्क कर पंजीकरण के लिए निर्धारित शुल्क जमा कर अपने पंजीकरण की पुष्टि करा लें। असुविधा से बचने के लिए सभी खिलाडी शुल्क भुगतान की पुष्टि हेतु स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि द्वारा पंजीकरण स्लिप पर मंडल कार्यालय आकर मुहर सहित भुगतान प्राप्ति हस्ताक्षर करा लें, पंजीकरण में आने वाले किसी भी असुविधा में खिलाडी गाजीपुर मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) एवं रंजन सिंह (मोबाइल नंबर 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version