मुहम्मदाबाद तहसील परिसर तीन दिवसीय मेला और प्रदर्शनी शुरू

Sonu sharma

ग़ाज़ीपुर । मुहम्मदाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तहसील परिसर में मंगलवार को तीन दिवसीय मेला और प्रदर्शनी शुरू हुई।भाजपा के युवा नेता पीयूष राय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मेले में राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य,बाल विकास परियोजना,पुलिस, कृषि और क्षेत्र पंचायत विभागों ने स्टॉल लगाए। इन स्टॉल के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।पीयूष राय ने कहा कि योगी सरकार का कार्यकाल प्रदेश के विकास का स्वर्ण काल रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड जैसी महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हुआ। सरकार ने अपराधियों और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि अब बहू-बेटियां रात में भी सुरक्षित यात्रा कर सकती हैं।कार्यक्रम में कई लाभार्थियों को मोबाइल फोन वितरित किए गए। बेसिक शिक्षा विभाग के पांच निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। राजस्व विभाग ने लाभार्थियों को घरौनी प्रमाणपत्र दिए। आंगनबाड़ी की ओर से महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी, तहसीलदार रामजी, खंड विकास अधिकारी यशवंत राव,आपूर्ति निरीक्षक,एडीओ एजी नीरज कुमार साहू,खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी,सीडीपीओ एके दुबे,पीयूष राय,रवींद्र राय,धनेश्वर बिंद,विनोद खरवार,सत्येंद्र राम,आलोक शर्मा, राजेश कुमार मिश्रा,सुरेश गिरि,कृष्णकुमार राय (मुन्नाजी),रोशन कुशवाहा,ओमप्रकाश गिरि,आनंद मोहन मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version