
गाजीपुर । घाट रेलवे स्टेशन के पास पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन के सामने कूदकर मां-बेटी ने खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान मृतका रीता गुप्ता 35 साल और उनकी बेटी रिया गुप्ता 15 साल के रूप में हुई है। जो ग्राम चक फरीद, थाना नोनहरा, जनपद गाजीपुर की निवासी थीं। घटना बुधवार की सुबह करीब सवा 7 बजे की है। जानकारी के मुताबिक गाजीपुर घाट रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 124/11 के पास ये दर्दनाक हादसा हुआ। घटना की जानकारी स्टेशन मास्टर ने मेमो के जरिए पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी गाजीपुर सिटी की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा और अन्य विधिक कार्रवाई पूरी की है। मामले में जीआरपीएफ इंचार्ज ने घटना के बाबत बताया कि प्रथम दृष्टया मां-बेटी ने पारिवारिक कलह की वजह से खुदकुशी की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि ये हादसा कैसे हुआ है। वहीं घटना की वजह से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।