
गाजीपुर । स्टेशन चौराहा पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। पोस्टमार्टम हाउस में तैनात चंद्रशेखर रावत की रील बनाने के दौरान मौत हो गई। देर रात, चंद्रशेखर इलेक्ट्रिक रिक्शा के ऊपर चढ़कर डांस कर रहे थे, तभी रिक्शा ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी। असंतुलित होकर वह नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने ECG करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जैसे ही परिवार को खबर मिली, उनके बेटे सूरज, बहू और बेटी अस्पताल पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद विशेश्वरगंज चौकी इंचार्ज रोहित द्विवेदी ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।यह घटना एक बार फिर चेतावनी देती है – सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में ज़िंदगी से खिलवाड़ मत करें। एक छोटी सी लापरवाही की कीमत कभी-कभी जान से चुकानी पड़ती है।