कृष्णा पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण, फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी धूमधाम से संपन्न

Sonu sharma

गाजीपुर । तुलसीसागर मोहल्ले स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण, फ्रेशर पार्टी एवं फेयरवेल समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक कुमार (बी.इ.ओ., सदर, गाजीपुर), डॉक्टर स्वतंत्र सिंह (मां कवलपती हॉस्पिटल), डॉक्टर दीपा (मेडिकल कॉलेज), विनीत चौहान (प्रो. रामा फ्लेक्स प्रिंटिंग), मांधाता सिंह (विकास भवन), अलाउद्दीन अंसारी (अध्यक्ष, ताइक्वांडो) , अजय श्रीवास्तव (अध्यापक), विपिन सिंह यादव (सचिव एवं कोच ताइक्वांडो) आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक श्री आशुतोष सिंह व नेहा सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया। विद्यालय प्रधानाचार्या स्निग्धा पांडे ने विशेष रूप से डॉ. दीपा जी को मोमेंटो और पुष्प माला भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर प्ले ग्रुप से कक्षा छठवीं तक के सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, वर्षभर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया, जिसमें नृत्य, गायन, एंकरिंग, खेलकूद, क्राफ्ट, स्पीकिंग स्किल्स आदि शामिल थे। इसके अलावा, एजुकेशनल एग्जीबिशन में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को भी शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य, कविता पाठ और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। उपस्थित अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।विद्यालय प्रबंधन ने समय-समय पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए योगदान देने वाले अभिभावकों को भी मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि समाज में परोपकार की भावना को भी बढ़ावा देना है। इसी क्रम में, अभिभावकों द्वारा समय-समय पर कंबल वितरण एवं अन्य सामाजिक सहयोग कार्यों में दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में एक लकी ड्रॉ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों से रोचक प्रश्न पूछे गए। सभी अभिभावकों ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया, और चयनित तीन भाग्यशाली विजेताओं को विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्यों ने भी कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया। विद्यालय प्रबंधन ने समर्पित शिक्षकों, ड्राइवरों, गार्ड एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक रंजना जायसवाल, मनिषा गुप्ता, सोनी सिंह, आंचल गुप्ता, संध्या सिंह, प्रियंका कुशवाहा, आनंद मिश्रा, सानंदिता सिंह, प्रीति यादव, सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर मां कवलपति हॉस्पिटल की ओर से डॉ. स्वतंत्र सिंह ने घोषणा की कि विद्यालय के वे छात्र-छात्राएं, जो 100% अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version