नौ दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

Sonu sharma

गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के मृत्युंजय राय व्यायामशाला मैदान में नव दिवसीय शक्ति रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ शानिवार को विशाल जलयात्रा एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। यात्रा में सबसे पहले यज्ञाचार्य श्रीधर द्विवेदी की अगुवाई में कुल 16 वैदिक ब्राह्मणों की टोली शंखध्वनि के साथ-साथ वैदिक ऋचाओं का सस्वर पाठ करती चल रही थी। उनके पीछे ध्वजा पताका लिये यज्ञ कमेटी के पदाधिकारियों के साथ युवा सदस्य चल रहे थे। बीच में पवित्र कलशों को माथे पर लिये रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं एवं युवतियां कतारबद्ध होकर चल रही थी। शोभायात्रा दौरान डीजे पर बज रहे थे। गाजे बाजे घोड़े ,हाथी के साथ निकली जलयात्रा में डीजे की धार्मिक धुनों पर थिरकते और हर हर महादेव का जयकारा लगाते युवाओं व ग्रामीणों की टोली चल रही थी। बच्चे, बूढ़े, जवान, औरतें और युवतियां सभी इस भव्य जल यात्रा में बड़े उत्साह व श्रद्धा से शामिल हुए। जल यात्रा की अगुवाई श्री शिव शक्ति सनातन धर्म ट्रस्ट केदारनाथ हिमालय एवं जगन्नाथ भगवान के सानिध्य में योगी बिजेंद्र नाथ जी, कामाख्या पीठ के अघोरी जी, संत ज्ञानानंद जी एवं महाराज मुकेश शास्त्री एवं रविशंकर पांडेय कर रहे थे। व्यवस्था एवं अनुशासन का कार्य यज्ञ समिति के अध्यक्ष लल्लन राय, कोषाध्यक्ष डा० रमेश राय, शंकरदयाल राय ,स्वामी अक्षयानंन्द , कृष्णानन्द उपाध्याय, अमरनाथ राय, पकालू राय,डब्बू राय, आनंन्द पहलवान, कैलाश राय, गनेश राय आदि लोग भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे। कलश यात्रा यज्ञ मण्डप से शुरू हुए गांव को भ्रमण के पश्चात शेरपुर घाट गंगा नदी में वैदिक विधि विधानों से समस्त देवी देवताओं के आह्वान के बाद मंत्रों से उपचारित जल को कलशों में भरकर यज्ञ स्थल पर विधिपूर्वक प्रतिष्ठापित किया गया। यज्ञाचार्य श्रीधर द्विवेदी ने बताया कि यज्ञ मंडप में कुल नौ कुंन्डों में कुल 16 विद्वान पंडित हवन में शामिल रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version