शिव शक्ति रूद्र महायज्ञ में भगवान शिव का हुआ रूद्राभिषेक

Sonu sharma

गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के व्यायामशाला मैदान में चल रहे शिव शक्ति रूद्र महायज्ञ में आज भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। यज्ञाचार्य श्रीधर द्विवेदी एवं 12 आचार्यों के बैदिक मंत्रोंचारों के बीच परम संत योगी बिजेंद्र नाथ जी, कामाख्या देवी पीठ के अघोरी चंन्द़शेखर जी महराज, संत ज्ञानानंद, मुकेश शास्त्री ने भगवान शिव के विग्रह की विधिवत अर्चना,पूजाकर शिव शक्ति का रूद्राभिषेक किया। योगी बिजेंद्र ने कहा कि रूद्राभिषेक से भगवान भोलेशंकर की कृपा से विश्व में विश्व कल्याण एवं एवं समरसता का वातावरण का सृजन होता है।इस मौके पर नौ कुंडों के यजमान भी सपत्नीक शामिल रहे । यज्ञाचार्य श्रीधर द्विवेदी ने बताया कि कल अरणीमंथन के साथ ही हवन यज्ञ शुरू हो जाएगा। इस मौके पर आयोजित प़वचन में कथावाचक धनंजय कृपालु महाराज ने यज्ञ के महत्व पर विधिवत चर्चा की। इस मौके पर लल्लन राय, डा०रमेश राय, रबीन्द्र राय, आनंन्द पहलवान, डब्बू राय, अक्षयानंन्द जी, शंकरदयाल राय,पकालू राय, गनेश राय, कैलाश राय, कृष्णानंद उपाध्याय, अमरनाथ राय, रामजी राय, विनित राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version