प्रशासन ने मसोन गांव की विवादित जमीन पर चोरी से रखी अंम्बेडकर मूर्ति हटवाया

Sonu sharma

गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के मसोन गांव में शनिवार को अल -सुबह दलित वर्ग के कुछ लोगों द्वारा चुपके से विवादित जमीन पर अंबेडकर मूर्ति रखने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी डॉ० हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी चोब सिंह तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार भगवान पांडेय क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक एवं मुहम्मदाबाद सर्किल के सभी थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे। मौके पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मूर्ति स्थापित करने से तत्काल हटवा दिया। घटना शनिवार की सुबह की भोर की बताई जा रही है। मसोन गांव में दलित समुदाय के लोग अंम्बेडकर की मूर्ति स्थापित करने की तैयारी में थे। जिस जमीन पर लोग मूर्ति स्थापित करने की तैयारी में थी इसमें अन्य लोगों की भी जमीन है तथा गांव सभा की सुरक्षित जमीन भी शामिल हैं। उसमें कुछ बस्तियां भी बसी है। जिसके चलते लोगों ने विरोध जताया। इस सम्बन्ध में एसडीएम डा० हर्षिता तिवारी ने बताया कि मौजा मसोन स्थित आराजी नंबर 182 रकबा में कुल 655 एयर जिसमें से 379 एअर अंम्बेडकर पार्क के नाम से सरकारी अभिलेख में दर्ज होना बताया गया है। जबकि उस आराजी में गांव सभा सहित अन्य लोगों की जमीन भी शामिल है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से पूरे आराजी का सीमांकन करवाया जा रहा है और अंबेडकर पार्क वाली जमीन को चिन्हित किया जाएगा। एसडीएम डॉ० हर्षिता तिवारी के निर्देश पर पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा सीमांकन का कार्य किया जा रहा है। बहरहाल पुलिस और तहसील प्रशासन ने मूर्ति को स्थापित करने पर रोक लगा दिया। उन्होंने कहा कि बिना प़शासन के अनुमति से उक्त भूमि पर कोई मूर्ति स्थापित नहीं होगी। उन्होंने बताया लोगों को समझाया गया है कि बिना अनुमति के वहां किसी भी प्रकार की मूर्ति नहीं रखेंगे और नहीं कोई भी विवाद करेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान आकाश राय तथा एसडीएम डाक्टर हर्षिता तिवारी व क्षेत्राधिकारी चोब सिंह के अलावा तहसीलदार रामजी राम ,नायब तहसीलदार भगवान पांडेय, थानाध्यक्ष संन्तोष कुमार राय सहित मुहम्मदाबाद सर्किल के सभी प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मय फोर्स एवं ग्राम प्रधान आकाश राय आदि मौजूद रहे । इसके अलावा राजस्व निरीक्षक कंगल राम एवं क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार, राहुल कुमार तथा अतुल श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version