गाजीपुर । करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव में सोमवार की रात्रि को अज्ञात हमलावरों द्वारा एक व्यक्ति का बास से मारकर हत्या कर दिया गया।और सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के डेहमा गांव निवासी जयप्रकाश गोड़ पुत्र गंगादीन अपने घर के कुछ दूरी पर अहाहते में सो रहा था। रात के समय अज्ञात हमलावरों ने बास से उसके सर पर कई बार मारकर उसकी हत्या कर दी। हमलावरों द्वारा हत्या के बाद बास को अहाते के अंदर फेंक दिया गया। बास को फेंकने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले।मंगलवार की सुबह जब वह अहाते से बाहर नहीं आया तो परिजन वहां जाकर देखें तो खून से लथपथ उसका शव पड़ा हुआ है। शव को देखते ही परिजन जोर-जोर से चिल्ला कर रोने लगे जिससे आसपास सहित लोगों की वहां भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पंचनामा का सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मृतक के भाई द्वारा करीमपुर थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद तारीख दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चाटना की सूचना के बाद सीओ मोहम्मदाबाद मौके पर पहुंच मामले की जांच किए।

Leave a comment