यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में अनीता यादव को मिला प्रदेश में नौवां स्थान, परिजन सहित कालेज परिवार के लोग गदगद

Sonu sharma

गाजीपुर । सादात चन्द्रशेखर आजाद इण्टर कालेज सलेमपुर बघाई की दसवीं की छात्रा अनीता यादव ने यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त कर घर परिवार गांव कालेज सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया। उसके घर पहुंच कर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। उसने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के साथ ही गुरुजन एवं माता-पिता को दिया। उसके पिता आठवीं पास और माता अशिक्षित हैं, जो गृहिणी हैं तथा खेती बारी का काम देखती हैं। बेटी की इस सफलता पर माता शीला देवी और पिता सुरेश यादव दोनों गदगद हैं। पिता सुरेश यादव अपने दोनों बेटों अरविंद यादव और आयुष यादव को साथ लेकर पंजाब के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। छात्रा की सफलता की सूचना मिलते ही कालेज के प्रबंधक प्रकाश चंद उर्फ चंदन यादव ने भाला बोझवां गांव स्थित अनीता के घर पहुंचकर मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना किया। अनीता ने प्राथमिक शिक्षा कक्षा दो तक प्राथमिक विद्यालय भाला खुर्द, कक्षा तीन से पांच तक सरस्वती ज्ञान मंदिर रायपुर तथा कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई माता रामरती पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर से की। उसके बाद 9वीं से वह शहीद चन्द्रशेखर आजाद इण्टर कालेज की छात्रा है। उसने भविष्य के बारे में कहा कि अभी अध्ययन ही मेरा लक्ष्य था आगे के बारे में अभी कुछ सोचा नहीं है। उसकी सफलता पर प्रबंधक प्रकाश चंद्र चंदन यादव, प्रिंसपल विक्रम प्रताप तिवारी, प्रधान लिपिक राजकुमार कन्नौजिया, प्रवक्ता विनोद यादव, भागवत, तेज प्रताप, ओमवीर सिंह सहित शुभेच्छुओं ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version