मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित, उज्ज्वल भविष्य की दी गई शुभकामनाएं

Sonu sharma

गाजीपुर । सादात यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद विद्यालयों में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित करने का सिलसिला जारी है। श्री महंत शिवदास उदासीन इंटर कालेज सादात में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रबन्धक इंजीनियर सभाजीत सिंह और प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह यादव ने हाईस्कूल के तीन और इंटर के छह मेधावी छात्र छात्राओं को माला पहनाकर और उनका मुंह मीठा कराकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राजेश यादव ने बताया कि हाई स्कूल में अनुष्का गुप्ता ने 91.33, रजनीश यादव ने 86.5 और पायल यादव ने 85.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इंटर साहित्य वर्ग में रोशनी यादव ने 80.6, प्रियांशु यादव ने 76.4 और आफरीन बानों ने 76.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया। इसके अलावा इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग में शिवानी यादव ने 81.6, नाजिया ने 79.6, अवनी रंजन सिंह ने 78.00 और श्रुति वर्मा ने 77.00 प्रतिशत अंक हासिल करके अपनी योग्यता को दर्शाया है। प्रबन्धक इंजीनियर सभाजीत सिंह ने विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दिया और इनकी उपलब्धि को शिक्षकों की मेहनत का फल बताया। प्रधानाचार्य राजेश यादव, शिक्षक वंशनारायण यादव, मयंक सिंह, सर्वेश यादव, संतोष यादव, बृजेश सिंह, अशोक यादव, रीना राय, पूनम, मंजू, सुमन, निरंकार चौधरी, संजय पासवान, अनिल कुमार आदि ने मेधावियों को बधाई दी है। इसी क्रम में यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में नौवां स्थान हासिल करने वाली चन्द्रशेखर आजाद इण्टर कालेज सलेमपुर बघाई की दसवीं की छात्रा अनीता यादव को कालेज प्रबंधक और शिक्षकों ने सम्मानित किया। अनीता ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के साथ ही गुरुजन एवं माता-पिता को दिया। उसके पिता सुरेश यादव आठवीं पास और माता शीला देवी अशिक्षित हैं, जो गृहिणी हैं। कालेज के प्रबंधक प्रकाश चंद उर्फ चंदन यादव ने भाला बोझवां स्थित अनीता के घर पहुंचकर मुंह मीठा कराया और उज्जवल भविष्य की कामना किया। उसकी सफलता पर प्रिंसपल विक्रम प्रताप तिवारी, प्रधान लिपिक राजकुमार कन्नौजिया, प्रवक्ता विनोद यादव, भागवत, तेज प्रताप, ओमवीर सिंह सहित शुभेच्छुओं ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version