हवन-पूजा कर मनाई गई भगवान परशुराम की जयंती

Sonu sharma

गाजीपूर । भांवरकोल क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को डा0 अशोक उपाध्याय की अध्यक्षता में भगवान परशुराम जयंती हवन पूजन के बीच मनाई गई। इस दिन भगवान परशुराम की पूजा का विशेष महत्व होता है परशुराम के भक्त इस दिन गंगा में स्नान करके पापों से मुक्ति और भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त कर एक दूसरे को बधाई देते हैं वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्री नारायण ने अपने छठे अवतार में पृथ्वी लोक में ऋषि जमदग्नी के घर में परशुराम के रूप में अवतार लिया था। इस मौके पर भगवान परशुराम के तैल चित्र पर फूल माला के साथ धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित कर हवन-पूजन किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के महासचिव पंडित ब्रह्मानंद पाण्डेय ने कहा कि भगवान परशुराम के जीवन से अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा मिलती है। अक्षयतृतीया के दिन जन्म लेने के कारण ही भगवान परशुराम की शक्ति भी अक्षय थी। इतना ही नहीं, इनकी गिनती तो महर्षि वेदव्यास, अश्वस्थामा, राजा बलि, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, ऋषि मार्कंडेय सहित उन आठ अमर किरदारों में होती है, जिन्हें कालांतर तक अमरत्व का बरदान माना जाता है। शास्त्रों में आठ चिरंजीव बताए गए हैं। परशुराम उन्हीं अष्टचिरंजीवियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि पूरा ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम के वंशज हैं। ब्राह्मण हमेशा से पूज्यनीय रहा है। इस मौके पर डा0 बृजमोहन तिवारी, विनोद राय, चंद्रवाली राय, त्रिभुवन नाथ, देवेंद्र मिश्रा, मुनेंद्र नाथ मिश्रा, विकी तिवारी ,डा0 दिनेश उपाध्याय, ओमप्रकाश पांडेय, लक्ष्मीकांत पांडेय आदि शामिल रहे। संचालन मनोज पाण्डेय ने किया इसी क्रम में ब्रम्हर्षि धर्म परिषद की अध्यक्षता में क्षेत्र के मसोन पंचायत के योगमाया राजमती देवी के 13वें स्थापना दिवस एवं भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में भगवान परशुराम की प्रतिमा को फूल मालाओं से सजाया गया। उसके बाद भगवान परशुराम की आरती की गई। इस दौरान सभी ने भगवान परशुराम के जयकारे लगाए। इस मौके पर पुजारी चंद्रभूषण राय ने कहा कि भगवान परशुराम हमारे आराध्य देव है। भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में पृथ्वी पर आए। उन्हें चिरंजीवी होने का वरदान प्राप्त था। इस मौके पर ग्राम प्रधान आकाश राय राजन, दयाशंकर राय , राकेश कुमार, देवेन्द्र कुमार ,बरमेश्वर राय, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version