चेकिंग के दौरान तस्करी के जरिए बिहार ले जा रहे ट्रक से 30 टन अवैध गेहूं पकड़ाया

Sonu sharma

गाजीपुर । जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद सीमा से होने वाली तस्करी रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तरह कमर कस लिया है ।पिछले कुछ दिनों से अधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी का कार्य किया जा रहा था। इसी क्रम में उप जिलाधिकारी डॉ0 हर्षित तिवारी के नेतृत्व में इस कार्य में लगाई गई टीम ने गुरुवार को लगभग आधी रात में सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के के रास्ते ट्रक पर लादकर बिहार जा रहे 30 टन अवैध गेहूं को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से उतारपर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर फखनपुरा के पास पहुंचते ही राजस्व विभाग एवं विपणन विभाग की संयुक्त टीम के सदस्यों ने पकड़ लिया। ट्रक पर लदे 30 टन अवैध गेहूं से संबंधित ट्रक चालक ने कोई भी कागज नहीं दिखा सका। जिसके आधार पर मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार श्रीभगवान पांडेय ने गेहूं लदी उक्त ट्रक को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द करने के साथ ही साथ इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु मंडी समिति के सचिव को भी निर्देशित किया। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी डॉ0 हर्षित तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर पूरे जनपद में तस्करी रोकने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में प्रतिदिन छापेमारी की जा रही है।इसी क्रम में फखनपुरा के पास गुरुवार की रात इस कार्य में लगी टीम ने पूर्वांचल के रास्ते सुल्तानपुर से विहार पा जा रहे 30टन अवैध गेहूं पकड़ लिया गया। जांच के दौरान ट्रक चालक ने कोई भी कागज नहीं दिखा सका । इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व भी चेकिंग के दौरान अवैध गेहूं पकड़ा गया था।इस मौके पर नायब तहसीलदार भगवान पांडेय के अलावा मार्केटिंग इंस्पेक्टर मुहम्मदाबाद रामगोपाल यादव तथा करीमुद्दीनपुर संजीव कुमार एवं पुलिस चौकी प्रभारी मच्छटी ओमवीर सिंह सदल- बल शामिल रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version