शिक्षा अधिकारियों के लिए निवेश जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Sonu sharma

गाज़ीपुर । एक विशेष वित्तीय जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव एवं खंड शिक्षा अधिकारियों की मुख्य नेतृत्व टीम ने भाग लिया। इस बैठक का आयोजन Air Warrior Money Pvt Ltd (AMFI-रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर) के प्रबंध निदेशक अजीत सिंह द्वारा किया गया, जो देश के प्रतिष्ठित म्यूचुअल फंड सलाहकारों में गिने जाते हैं।इस बैठक का उद्देश्य शिक्षकों और अधिकारियों को म्यूचुअल फंड निवेश की दिशा में सही मार्गदर्शन देना था।
प्रमुख विषयों में शामिल रहे:
दीर्घकालिक निवेश की आदतों का विकास
आय में वृद्धि के साथ निवेश का अनुपात बढ़ाना
बाजार के अल्पकालिक उतार-चढ़ाव से न घबराना
एक पेशेवर म्यूचुअल फंड सलाहकार की भूमिका और महत्व अजीत सिंह ने बताया कि “गाज़ीपुर और पूर्वांचल क्षेत्र के सैकड़ों निवेशकों को Air Warrior Money की सेवाओं का लाभ मिल रहा है। नोएडा स्थित हमारी कंपनी के चार कर्मचारी – नीरज पांडे, मोहित सिंह, अमित कुमार दुबे और मंजीत सिंह – इस क्षेत्र के लिए समर्पित हैं।”बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार, रविन्द्र सिंह, मेहनाज़ और मऊ खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह भी उपस्थित रहे, साथ ही शिक्षकों की भागीदारी ने बैठक को और भी सार्थक बनाया।श्री सिंह ने यह भी साझा किया कि Air Warrior Money वर्तमान में भारत के 300 से अधिक पिन कोड्स में हजारों निवेशकों की सेवा कर रही है और कई NRI निवेशकों को भी पेशेवर मार्गदर्शन प्रदान कर रही है।कार्यक्रम को शिक्षकों एवं अधिकारियों ने अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version