गाजीपुर । नाले पर किये गये अतिक्रमण पर चलेगा नगरपालिका का बुलडोजर नगर पालिका ने 24 घण्टे में अतिक्रमण को हटाने का दिया नोटिस। सदर कोतवाली क्षेत्र के झंडातर मुहल्ले में नाले पर है अतिक्रमण का मामला।नाले पर अतिक्रमण के चलते पूरे इलाके मे होता है गंदे पानी का जमाव।नाले पर अतिक्रमण कर 6 लोगों ने बना रखे है मकान।नगर पालिका परिषद गाजीपुर की EO ने भी की है आधिकारिक पुष्टि। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दिनों से पीआईएल कोर्ट में है, अब जागा है नगर पालिका प्रशासन।जहां नाले पर किये गये अतिक्रमण पर नगरपालिका का बुलडोजर चलेगा। नगर पालिका ने अतिक्रमणकारियो को 24 घण्टे में अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। अतिक्रमण न हटाए जाने पर नगर पालिका बुलडोजर चला कर अतिक्रमण ध्वस्त करेगा।मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के झंडातर मुहल्ले में नाले पर अतिक्रमण का है। जहां नगर पालिका के नाले पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर तीन मंजिला मकान बन चुका है, जिसके चलते पूरे इलाके मे गंदे पानी का जमाव होता है। नाले पर अतिक्रमण कर आधा दर्जन लोगों ने मकान बना रखा है, जिससे पानी नहीं निकलता, बरसात के दिनों में जब समस्या बढ़ती है तो नगर पालिका द्वारा पंप लगाकर पाइप से मकान के नीचे से पानी निकालने की कवायद की जाती है जो नाकाफी होती है। स्थानीय लोगों की माने तो जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट में पीआईएल के जरिए नगर पालिका को 2019 में ही कार्यवाही का आदेश हुआ था, लेकिन सुस्त प्रशासन की रफ्तार से आजतक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था, बीते 19 तारीख को सुनवाई में जब हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है तो आनन फानन में नाले पर अतिक्रमण हटाने के लिये नगरपालिका द्वारा अंतिम नोटिस कल 20 तारीख को जारी हुई है, हालांकि अधिशासी अधिकारी का कहना है कि पहले भी नोटिस जारी हुई है। लेकिन अतिक्रमणकारियो के अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका अब 24 घन्टे का अल्टीमेटम देते हुये नोटिस जारी कर दिया है और इलाके मे अतिक्रमण हटाने की मुनादी भी करायी है। जिसमें आप देख सकते हैं कि नगर पालिका कर्मी आनन फानन में नोटिस रिसीव कराने पहुंचे हैं।