गाजीपुर । लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान चोरी करने वाले गिरोह के दो और बदमाशों के साथ सोमवार देर रात यूपी पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, लखनऊ के किसान पथ पर पुलिस और आरोपियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश सोबिंद कुमार (29) को गोली लगी थी और पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके साथ मौजूद एक अन्य आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा, लखनऊ पुलिस की 24 घंटे के अंदर बैंक में चोरी करने वाले गिरोह के साथ यह दूसरी मुठभेड़ थी जो गाजीपुर के गहमर थाना अंतर्गत बिहार बॉर्डर पर हुई, एसपी गाजीपुर ने पुष्टि की है कि गहमर के बारा चौकी पर बिहार बॉर्डर के पास रूटीन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो उनमें से एक फायरिंग करने लगा जिसे जवाबी फायर में गोली लगी है जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भाग गया। चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया है ये लखनऊ लूट कांड का फरार आरोपी सन्नी दयाल है। इसके पास से ज्वेलरी और नकदी भी बरामद हुई है जो लखनऊ लूट कांड से संबंधित है। ये बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है।