गाजीपुर । जीआरपी यूनिट ने एक बड़ी कामयाबी में अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, ये दोनों बिहार के रहने वाले हैं और बिहार में शराब बिक्री पर बैन है, नए साल में ये अवैध शराब बेचकर आसानी से मोटी कमाई कर लेते, इसलिए ये यात्रियों के वेश में बिहार से सटे यूपी के ज़िलों में आते हैं और यहां से अपने बैग में शराब भरकर बिहार ले जाते हैं और मनमानी कीमत पर मोटी कमाई करके बेचते हैं, यही इनके कमाई का जरिए भी है। थानाध्यक्ष जीआरपी गाजीपुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया के कुशल निर्देशन में हमराह हम और हे0का0 संजय यादव और का0 महेन्द्र यादव साथ में गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर ये दोनो संदिग्ध प्लेट फॉर्म नंबर दो पर बिहार जाने वाली ट्रेन का इंतजार करते दिखे, हमलोगों को चेकिंग करते देख ये लोग हमसे दूरी बनाने लगे लेकिन जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से हजारों रुपए की अवैध अंग्रेजी और देशी शराब मिली, इन दोनों का नाम कुन्दन चन्द्रवंशी पुत्र स्व. विपिन प्रसाद निवासी वार्ड नं. 24 अम्बेडकर नगर, थाना समस्तीपुर जनपद समस्तीपुर बिहार उम्र करीब 23 वर्ष एवं रवि शंकर सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी चकनाथन पो. लालू छपरा, थाना पारू जनपद मुजफ्फरपुर बिहार उम्र करीब 36 वर्ष की गिरफ्तारी मुखबिर के सूचना के आधार पर प्लेटफार्म संख्या 02 के पश्चिमी छोर पर बने बेंच पर से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से नाजायज 50 अदद अंग्रेजी शराब डबल ब्लू व्हिस्की मात्रा 180 ML व 47 अदद रेड लाइम देशी शराब (मसाला) मात्रा-200 ML,व 04 अदद हंटर्स क्लासिक देशी शराब (मसाला) मात्रा 200ML बरामद हुआ । जिसपर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 31/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही किया गया,
अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष राज कुमार, थाना जीआरपी, गाजीपुर सिटी
हे0का0 संजय यादव- थाना जीआरपी, गाजीपुर सिटी
का0 महेन्द्र यादव – थाना जीआऱपी, गाजीपुर सिटी
बरामद अवैध शराब…
अभियुक्तों के कब्जे से नाजायज 50 अदद अंग्रेजी शराब डबल ब्लू व्हिस्की मात्रा 180 ML व 47 अदद रेड लाइम देशी शराब (मसाला) मात्रा-200 ML,व 04 अदद हंटर्स क्लासिक देशी शराब (मसाला) मात्रा 200ML । कुल 19.2 लीटर बरामद हुआ । कुल किमती 10570/- रुपये मात्र ।