गाजीपुर । सदर कोतवाली पुलिस ने महाकुंभ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रामध्यान को कठउत गांव से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय ने की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ धारा 353 (2) बीएनएस के तहत लोगों की धर्मिक भावनाओं को आहत करने व लोक शांति के विरुद्ध अपराध के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 15 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सुश्री मायावती के जन्मदिन के अवसर पर लंका मैदान गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में स्नान को लेकर की गयी अभद्र टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। जिसके सम्बन्ध मे कोतवाली गाजीपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस प्रकरण से संबंधित अभियुक्त रामध्यान राम पुत्र स्व0 लग्गन राम निवासी कठउत थाना मोहम्मदाबाद को मंगवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
