गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता द्वारा अपनी पांच वर्ष की बेटी के साथ दुराचार कर रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता के पिता के विरुद्ध वांछित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। इस कृत्य से लोग हतप्रभ हैं।घटना की सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण बलराम एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी चोब सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना कर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया। बताया जाता है कि पिड़िता के पिता आठ नौ वर्ष से अपने ननिहाल में अपनी पत्नी, एक पांच वर्षीय पुत्री तथा एक सात वर्षीय पुत्र के साथ रहता है। ग्रामीणों ने बताया जाता है कि इसी क्षेत्र के बदौली अदाई गांव का रहने वाले हैं। पिड़िता की माता-पिता दोनों की मानसिक स्थिति बहुत ठीक नहीं है। वह इधर-उधर किसी तरह से मांग खाकर जीवन यापन करते हैं। ननिहाल में भी उन्हें रहने के लिए घर नहीं है। वह गांव में इधर-उधर रहकर रात गुजारते रहते हैं। पीड़िता की मां ने तहरीर देकर बताया है कि शनिवार को सुबह जब वह सो कर उठी तो अपनी पुत्री के बिस्तर पर लगा खून देखकर पूछने पर उसकी बेटी द्वारा बताया गया कि उसका पिता ने ही उसके साथ यह सब कुछ(दुराचार) किया है । थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पीड़िता के पिता के विरुद्ध पोक्सो एक्ट सहित अन्य वांछित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पिडि़ता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
