
गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी पिता को पुलिस ने बीरपुर मोड़ से रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे वांछित धाराओं में कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार गौरीशंकर गोंड़ इसी थाना क्षेत्र के बदौली अदाई गांव का रहने वाला है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में शनिवार को ही पीड़िता की मां ने पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। उन्होंने बताया कि घटना के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उन्होंने बताया कि वांछित की तलाश की जा रही थी इसी क्रम में उसे रविवार की सुबह बीरपुर मोड़ से उस समय गिरफ्तार किया जब वह कहीं जाने की फिराक में था। पुलिस ने उसे सुसंगत धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी कांस्टे० गौरव राय, प़शांन्त सिंह एवं कमलेश यादव आदि शामिल रहे।