गाजीपुर । भांवरकोल विकास खंड के सभागार में खंड विकास अधिकारी कमलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत सूर्यभान राय द्वारा विश्व शौचालय दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि हमारा शौचालय,हमारा सम्मान इस स्लोगन को विश्व शौचालय दिवस को मिशन मोड में कार्य करते हुए 19 नवंबर से 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस तक चलाया जाएगा। जिसका फायदा गांव में रहने वाले आम जनता एवं गरीबों परिवारों को सीधे मिलेगा । इस अभियान में मुख्य रूप से सामुदायिक शौचालय जो अक्रियाशील हैं उन्हें क्रियाशील करने के लिए उनकी मरम्मत कराई जाएजी, उनका रंग रोदन कराया जाएगा ,जो कमियां होंगी उसे दूर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को खुले शौच करने ना जाना पड़े सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करें । इसी तरह से व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों का चयन कर उन्हें स्वीकृति पत्र दिया जाएगा उन्हें शौचालय में जाने हेतु प्रेरित किया जाएगा ताकि ओडीएफ की निरंतरता बनी रहे । इस क्रम में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे ग्राम पंचायत में रैली निकाली जाएगी बैठक की जाएगी और जिनका अच्छा शौचालय बना होगा उनको ग्राम पंचायत स्तर पर विकासखंड स्तर पर और जनपद स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा ।10 दिसंबर को जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को सम्मान/ पुरस्कार दिया जाएगा । आज की बैठक में म एडीओ आईएसबी राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार सुशील कुमार,बीसी धर्मेंद्र कुमार सचिव चंद्रिका प्रसाद, अजीत गौतम, राजकुमार यादव ,सोमनाथ शुक्ला ,पिंटू सरोज ,महताब बृजेश कुमार,शशिकांत रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक और कर्मचारी उपस्थित रहे।