अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस के तत्वाधान में डीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किये शुभारंभ

Sonu sharma

गाजीपुर । अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस के अवसर पर जनपद के अक्षम बच्चों का जनपद स्तरीय समेकित खेलकदू एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग गाजीपुर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा दीप प्रज्जवलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्याण कर किया गया। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों व बच्चो को शिक्षण प्रशिक्षण कार्य हेतु प्रेरित किया तथा विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराये जाने वाले समस्त कार्यक्रम व सुविधाआंे के बारे में अभिभावक एवं बच्चों को अवगत कराया।अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण दिवस के अवसर पर समस्त विकासखण्डों से आये हुए दिव्यांग बच्चों के मध्य छूकर पहचानों प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, मेंढक दौड़ प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता का आयोजन तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया गया। छूकर पहचानो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनीषा कम्पोजिट विद्यालय -रेवरियां, विकासखण्ड-जखनियां, द्वितीय स्थान पर गुड़िया, प्राथमिक विद्यालय-कुदरूसीपुर, विकासखण्ड-मनिहारी एवं तृतीय स्थान लक्ष्मी, उच्च प्राथमिक विद्यालय-तरौटी, विकासखण्ड-मरदह ने प्राप्त किया गया। उसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंशिका कश्यप,कम्पोजिट विद्यालय गौसपुर, बुजुर्गा विकासखण्ड-मनिहारी, द्वितीय स्थान गायत्री कुमारी,कम्पोजिट विद्यालय-बारा,विकासखण्ड- भदौरा  , व तृतीय स्थान अमृता राजभर, प्राथमिक विद्यालय-कठउत, विकासखण्ड-मोहम्मदाबाद ने प्राप्त किया गया।सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरूषी यादव, प्राथमिक विद्यालय-सैयद खानपुर, विकासखण्ड-बाराचवर, द्वितीय स्थान अंशिका कश्यप, कम्पोजिट विद्यालय-गौसपुर बुजुर्गा, विकासखण्ड-मनिहारी एवं तृतीय स्थान सृजन सिंह, कम्पोजिट विद्यालय-तारीघाट, विकासखण्ड-रेवतीपुर ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया व कार्यक्रम में आये बहु दिव्यांग बच्चों को होम बेस्ड किट व पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल किट तथा लो विजन बच्चों को लो विजन किट प्रदान किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग, गाजीपुर एवं जिला समन्वयक, समेकित शिक्षा अनुपम गुप्ता, जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा अमित कुमार राय, जिला समन्वयक, प्रभारी एम0आई0एस0  देवेश सिंह यादव व समस्त विशेष शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रामप्रवेश तिवारी विशेष शिक्षक द्वारा किया गया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version