गाजीपुर । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल गाजीपुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय वह भारत सरकार को जिलाधिकारी गाजीपुर के प्रतिनिधि के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें बांग्लादेश मे हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार व उनकी हत्या लेकर के पूरा हिंदू समाज को आतंकित कर रही है, जैसे पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ नरसंहार किया गया था,ठीक उसी प्रकार पाकिस्तान के रास्ते पर अब बांग्लादेश भी चल पड़ा है,हिंदूओं पर अत्याचार निर्मम हत्या व मंदिरों को तोड़फोड़ लगातार किया जा रहा है जिसको लेकर के हिंदू समाज पूरी तरह से मर्माहत है,जिसके क्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा भारत सरकार और राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र द्वारा हास्तक्षेप करने का मांग पत्र प्रेषित किया व अवगत कराया गया,कि जो बांग्लादेश में जिन हिंदुओं की गिरफ्तारी हुई है उन्होंने तत्काल रिहा करें,रमेश गुप्ता, गोपाल गुप्ता,राजकुमार प्रजापति,नंदलाल ठाकुर, पिंटू सिंह, नागेश सिंह,श्याम यादव,भीम यादव, अशोक कुमार,संतोष कुमार,अमित केसरी,आदि लोगों उपस्थित रहे ।