गाजीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वावधान में महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उनके चंदन नगर स्थित आवास पर महाकवि एवं गीतकार हरिवंश राय बच्चन जी की जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व महासभा के सभी पदाधिकारियों ने हरिवंश राय बच्चन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने हरिवंश राय बच्चन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें देश का महान कवि एवं गीतकार बताया। उन्होंने कहा कि बच्चन जी की रचनाएं मानवीय संवेदनाओ से भरी पड़ी है। उन्होंने कहा कि उनकी रचनाओं में जीवन,उत्साह, उम्मीद और आत्मबल है।उनकी कवितायें घोर निराशा के क्षणों में एक उम्मीद जगाने के साथ साथ रोशनी के किरण की तरह हमें रास्ता दिखाती है।
इस विचार एवं काव्य गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रभात श्रीवास्तव, मोहनलालश्रीवास्तव, अनूपकुमारश्रीवास्तव,हर्ष, आर्यन, प्रियांशु, हिमांशु,मेघा,रिया, माधुरी श्रीवास्तव,विभा श्रीवास्तव, उर्मिला श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता एवं महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और संचालन जिला महमंत्री अरुण सहाय ने किया।
Leave a comment