अगलगी की घटना में महिला की झुलसकर मौत, डेढ़ दर्जन रिहायसी झोपड़ियां जलकर स्वाहा

Sonu sharma

गाजीपुर । जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर पंचायत के पूरब सिवान की दलित बस्ती में गंगा नदी की कटान से बिस्थापित आज सुबह अज्ञात कारणों से हुई अगलगी की घटना में 14 परिवारों की कुल डेढ़ दर्जन रिहायसी झोपड़ियों में लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गई। इस अगलगी की घटना में रामावती देवी पत्नी प़हलाद राम 46 बर्ष की जलकर मौत हो गई वहीं घर गृहस्थी का सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने गा़मीणों के साथ आग बुझाने में जुटे रहे। पुलिस ने इस घटना में मृत महिला रामावती का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि शनिवार को लगभग 9.30 बजे जब बस्ती के लोग खेतों में काम करने गए थे। इसी बीच बस्ती के रामावती की रिहायशी झोपड़ी में अचानक आग पकड़ लिया जब तक लोग समझते उसकी झोपड़ी में रखा गैस सिलेंडर फट गया। जिसकी चपेट में रामावती की मौत हो गई। देखते ही देखते आग ने आस पास की दर्जनों झोपड़ियों को भी अपने आगोश में ले लिया। इस घटना में श्रीकांती के घर में रखा गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया। जिससे आग और बिकराल हो गई। इस घटना में लक्ष्मण की तीन झोपड़ी,गैलेन्डरमसीन,साइकिल, भोला राम की किराना की दुकान,बिन्दा देवी की दो,सबिता की एक, शिवचंद की दो, राजकुमार की दो,विशाल की एक,भोला की दो,चिन्ता देवी की एक ,फूलमन राम की दो,कुल चार साईकिलों सहित कुल 14 परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक एवं सीओ शेखर सेंगर मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने प़भावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद लेखपालों को तत्काल छतिपूर्ति की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिससे उन्हें न्होंने प़भावित परिवारों को 15 दिन का राशन तिरपाल आदि की तत्काल ब्यवस्था देने का निर्देश दिया। इस अगलगी की घटना से सभी प़भावित परिवार आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए । पुलिस ने मृत महिला का शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version