अगलगी प्रभावित परिवारों में किया गया कम्बल वितरण

Sonu sharma

गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के शेरपुर गांव के गंगा नदी के कटान से विस्थापित हरिजन बस्ती में विगत दिनों आग लगने से बेघर हुए हरिजन परिवारों एवं अन्य सभी हरिजन परिवारों को शेरपुर के प्रख्यात समाजसेवी अमरनाथ राय वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी श्रीराम राय कमलेश प्राध्यापक ओमप्रकाश राय एवं समाजसेवी मृत्युंजय राय ने कंबल बिस्तर चादर तकिया आदि का सेट प्रदान किया। जिससे हरिजन बस्ती के पीड़ित परिवारों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। हरिजन सेवक संघ युवा अनसटापेबल एवम शहीद स्मारक समिति मुहम्मदाबाद के तत्वावधान मे आयोजित कम्बल बिस्तर वितरण सेमरा गांव से विस्थापित एवम शेरपुर के सिवान मे बसे हरिजन परिवारो के बीच किया गया। ज्ञातव्य है कि पिछले माह भयंकर अग्निकांड में हरिजन बस्ती में आग लगने से 14 परिवारों के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए थे जिससे सैकड़ो वृद्ध महिलाएं बच्चे एवं पुरुष आसमान तले जीवन बिताने को मजबूर हो गए थे। किसी तरह झोपड़ी डालकर गुजर बसर कर रहे इन परिवारों की सुध लेने वाले समाजसेवी अमरनाथ राय ने आज हरिजन बस्ती के परिवारों को भयंकर ठंड में कंबल प्रदान कर मानवता का संदेश दिया। वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी श्रीराम राय कमलेश ने बताया कि समाजसेवी अमरनाथ राय जैसे लोग से प्रेरणा लेकर जनपद के विभिन्न गांव में प्रबुद्ध संपन्न एवं बुद्धिजीवी लोग आगे आए तथा इस भयंकर ठंड में अपने-अपने गांव क्षेत्र के लोगों को कंबल की व्यवस्था करें ।सममाजसेवी अमरनाथ राय ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी को ध्यान में रखकर आज अपने गांव के विस्थापित हरिजन बस्ती में कंबल एवं बिस्तर प्रदान किया। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मांग की की तत्काल नई आवास सूची में नाम डालकर इन विस्थापित हरिजन परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराया जाए।समाजसेवी मृत्युंजय राय ने कहा कि समाज के सभी लोगो को मुख्य धारा मे लाने के बाद ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा ।इसीलिए हम लोग हरिजनो एवम समाज के वंचित वर्ग के लिए निरंतर प्रयास कर रहे है।कंबल वितरण के इस कार्यक्रम में सहचर फाउंडेशन शेरपुर एवं लोक नीति फाउंडेशन तथा आईएसएसडी तिवारीपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version