अघोर परिषद ट्रस्ट द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न

Sonu sharma

गाजीपुर । श्री सर्वेश्वरी समूह की ‌शाखा गाजीपुर के स्वयंसेवकों द्वारा पूज्य अध्यक्ष गुरुपद भगवान सम्भव राम बाबा के निर्देशन में अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वावधान में शाखा कार्यालय भारत ट्रांसपोर्ट कम्पनी गाज़ीपुर के सामने सर्वेश्वरी समूह के गाज़ीपुर शाखा के पवन परिसर में 350 जरूरतमंदो को कम्बल प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किया गया । प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस पुनीत कार्यक्रम में इस वर्ष संस्था के कार्यालय अवधूत भगवान राम कुष्ट सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी से सर्वेश्वरी समूह के प्रचार मंत्री पारस नाथ यादव, अघोर परिषद ट्रस्ट के ट्रस्टी भूपेन्द्र नाथ यादव, तथा शान्तनु सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित लघु विचार गोष्ठी की अध्यक्षता स्नातकोत्तर विद्यालय के पूर्व हिंदी विभाग के अध्यक्ष दिनेश सिंह , संचालक डा. वामदेव पाण्डेय तथा धन्यवाद ज्ञापन सुवहल इंटर कालेज के पूर्व प्राचार्य ओंकर सिंह ने किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाले संजय सिंह के साथ-साथ संजीव सिंह संजय (मंटू ) राय,अरविंद सिंह,अंकित सिंह , सुरेश सिंह, श्रीदेव पाण्डेय, उत्तरा कु पांडेय,धनमान सिंह,पुदीना यादव,अश्वनी सिंह, ब्रजेश कु सिंह, सच्चितानंद सिंह, के पी. सिंह, लल्लन सिंह, उमेश श्रीवास्तव, यशवन्त सिंह, नन्हे सिंह, रमेश सिंह, सीमा सिंह, सुमन पाडेय, अंजलि पाण्डेय आदि का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनों को प्रसाद वितरित भी किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version