अति प्राचीन रामलीला का शुभारंभ 28 सितंबर से, 12 अक्टूबर को लंका मैदान में होगा 60 फ़ीट का रावण दहन

Sonu sharma

गाजीपुर । अति प्राचीन रामलीला कमेटी”हरिशंकरी” गाजीपुर के तत्वावधान में हर साल की भांति इस बार की अति प्राचीन रामलीला मंचन का कार्यक्रम दिनांक 28 सितंबर, को “धनुष मुकुट पूजन, नारद मोह एवं राम जन्म लीला मंचन” से प्रारंभ होगी। इस बात की जानकारी रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि तकरीबन साढ़े 4 सौ साल से ग़ाज़ीपुर में अनवरत चलायमान राम लीला का मंचन होता आ रहा है। इसी कड़ी में इस बार की रामलीला पंचांग के अनुसार कुल 19 दिनों मंचित होगी। जो परंपरा अनुसार शहर के विभिन्न चिंहित स्थानों में घूम-घूम कर खेली जाएगी। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को विजयादशमी का सजीव मंचन लंका मैदान में होगा और 19 अक्टूबर को राम राज्याभिषेक का भव्य आयोजन हरिशंकरी के प्राचीन राम चबूतरे पर परंपरा अनुसार किया जाएगा। शहर में मंचित होने वाली रामलीला का प्रसारण यूट्यूब और एलईडी के माध्यम से दर्शकों की सुविधा के लिए किया जाएगा। रामलीला मंचन का कार्यक्रम वंदे वाणी विनायकों आदर्श रामलीला मंडल, रायबरेली के द्वारा मंचित किया जाएगा। वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह और मंत्री ओमप्रकाश तिवारी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि इस बार की रामलीला में साठ फीट का हाई टेक रावण आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेगा। जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस कार्य क्रम में पुलिस, प्रशासन, नगरपालिका परिषद गाजीपुर, के साथ विद्युत व अन्य विभाग का सहयोग जनहित में मिलता है। जिसके लिए जिलाधिकारी गाजीपुर और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को कमेटी के पदाधिकारियों ने मिलकर एक पत्रक भी दिया है। जिसपर अधिकारियों द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version