ग़ाज़ीपुर । जमानिया विद्युत वितरण खण्ड चतुर्थ जमानिया के अधिशाषी अभियंता गोपीचंद भास्कर के नेतृत्व में ग्राम सभा बरूइन में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह के हाते में दिनांक 27,12,2024 दिन शुक्रवार को एकमुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमे उस क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता उक्त कैंप में आकर बिल रिवीजन सहित मीटर फॉल्ट एवं अन्य विभागीय समस्याओं को अवगत कराकर सही करा सकते है,वही उत्तर प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत बकायेदारों के लिए सुनहरा अवसर दिया गया है एकमुश्त समाधान योजना, जिसमे बकायेदार उपभोक्ता अपना बकाया बिल कैंप में आकर सही कराकर जमा कर दे,और भविष्य में विभागीय कार्यवाही जैसे विद्युत चोरी,विद्युत बकाए पर एफआईआर सहित आरसी से छुटकारा पा सकते हैं।
वही उन्होंने आगे यह भी बताया कि जमानिया डिवीजन के अंतर्गत सब डिविजन रेवतीपुर,दिलदारनगर, जमानिया के अंतर्गत सभी उपकेंद्रों पर एक एक गांवों में एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत विभाग के तरफ से कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमे सभी विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं से आग्रह है कि इस कैंप में पहुंचकर अपने बकाया बिल का भुगतान ओटीएस के तहत करके छूट का लाभ पाए नहीं तो जमानिया डिवीजन के अंतर्गत सभी गांवों के बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची हमारे पास मौजूद है जो अगर ओटीएस के तहत अपना बकाया बिल जमा नहीं करता है तो ओटीएस बाद ऐसे लोगो को चिन्हित करते हुवे उचित विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment