अमीर हमज़ा ने जनहित में पशुओं को गौ आश्रय तक पहुंचाने की प्रशासन से लगाई है गुहार

Sonu sharma

गाज़ीपुर । मुहम्मदाबाद। गो वंशीय छुट्टा पशुओं को पकड़कर गो आश्रम केन्द्रों में रखने के सरकार के स्पष्ट आदेश के बावजूद विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के कारण ये छुट्टा पशु अब सड़कों पर ही अपना आशियाना बना रहे हैं। जनपद के मुहम्मदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में आये दिन यह नज़ारा देखने को मिल सकता है। अवारा पशुओं के सड़कों पर धमाचौकड़ी से अनेकों वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। यूसुफपुर बाज़ार के मिड टाउन होटल के सामने, नवपुरा मोड़, महिला हॉस्पिटल के सामने, ब्लाक के सामने व गुरुद्वारा के पास सदर रोड पर ये गो वंशीय पशु अपना आशियाना बना कर बैठे रहते हैं। आस पास के राहगीर इनकी मौजूदगी से परेशान रहते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की तमाम बड़ी योजनाओं मे गौशाला भी एक योजना है और वह मुहम्मदाबाद सहित अन्य ब्लॉक मे भी संचालित है। लेकिन ऐसे पशुओं को कोई गौशाला तक पहुंचाने वाला नही है। इस कार्य में लगाए गए कर्मचारियों और अधिकारियों ने इस काम से मुंह मोड़ लिया है। बाज़ार एवं सदर रोड पर रोजाना हजारों राहगीरों और गाडियों का आवागमन होता रहता है और आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है पर किसी अधिकारी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। समाजसेवी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी अमीर हमजा ने नगर वासियों, किसानों तथा ग्रामीणों की तरफ़ से शासन और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए छुट्टा पशुओं को पशु आश्रम गृह तक पहुंचाने की मांग जनहित में की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version