आदर्श रामलीला समिति द्वारा बनगमन के साथ शुरू हुआ मंचीय रामलीला

Sonu sharma

गाजीपुर । सादात आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित सादात नगर की रामलीला गुरुवार की देर शाम राम बनगमन के साथ शुरू हुआ। राधा कृष्ण मंदिर (ठाकुरद्वारा) से गुरुवार की देर शाम परंपरागत तरीके से शुरू होकर वार्ड स्थित श्रवण जायसवाल के आवास पर पहुंचकर संपन्न हुआ।
इस दौरान राम के रूप में कृष्णा कुशवाहा, जानकी रोशन प्रजापति और लक्ष्मण आकाश कुशवाहा के स्वरूप की जगह जगह रोककर आरती पूजन कर भोग प्रसाद लगाया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में अनिल शर्मा, गोपाल कुशवाहा, काशीनाथ, विवेक जायसवाल, श्रवण कुशवाहा, कल्पनाथ कश्यप, रोशन प्रजापति, मनोज, लौटू प्रजापति, मुकेश, सुब्बा प्रजापति, आफताब अली, अमन कुशवाहा, उत्तम सिंह, संदीप सिंह डब्लू, योगेंद्र प्रजापति, चांद अली, रविन्द्र यादव, मकसूद आदि रहे। वहीं शुक्रवार से शुरू हुई मंचीय रामलीला के पहले दिन कैकेई मंथरा संवाद, दशरथ द्वारा बन गमन का आदेश देने का मंचन किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version