आरपीएफ गाजीपुर ने तीन संदिग्धों को रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध हालात में किया गिरफ्तार

Sonu sharma

गाजीपुर । रेल को डीरेल करने का एक बड़ा मामला सामने आया है, बीते दिनांक 10–11 सितंबर 2024 की रात्रि में गाजीपुर सिटी व गाजीपुर घाट स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन के ऊपर गिट्टी रख कर ट्रेन को डीरेल करने व गाड़ी संख्या 05170 पर पथराव करने संबंधी मामले में 03 अभियुक्तों की आरपीएफ की गिरफ्तारी के संबंध में रेलवे ने प्रेस नोट जारी कर सूचना दी है। सूचना के अनुसार आरपीएफ, गाजीपुर ने अवगत कराया है कि दिनांक 10–11/09/24 की रात्रि में किसी अज्ञात द्वारा गाजीपुर सिटी और गाजीपुर घाट स्टेशन के मध्य रोड सड़क ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी के ऊपर लगभग 03 मीटर तक गिट्टिया कुछ कुछ दूरी पर रख दिया गया था। जब रात में प्रयागराज बलिया पैसेंजर ट्रेन समय करीब 09.15 बजे वहा से गुजरी तो ड्राइवर को गिटिया रखे जाने का अहसास हुआ इसी दौरान अज्ञातो द्वारा वही पर ट्रेन के इंजन पर पत्थर भी मारा गया। उक्त के बाबत चालक द्वारा घाट स्टेशन पर मेमो दिया गया, जिसके आधार पर स्टेशन मास्टर पवन कुमार द्वारा आरपीएफ थाना गाजीपुर सिटी में घटना के बाबत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दिया गया। आरपीएफ द्वारा रेल अधिनियम के गंभीर धारा में उपरोक्त मामले के बाबत मुकदमा पंजीकृत कर जांच किया जाने लगा। संबंधित अज्ञात अभियुक्त की धर पकड़ व गिरफ्तारी वास्ते प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय के सुपरविजन में घटनास्थल साइड मामले के जॉचकर्ता सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद मौर्य, कृष्ण गोपाल शुक्ला कांस्टेबल अजीत सिंह, दुष्यंत सिंह ,रामजी यादव व सहायक उप निरीक्षक सीआईबी गुलाम वारिस सिद्दीकी पतारसी सुरागरसी में मौजूद थे,तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की तीन लड़के प्रतिदिन रात के 9:00 बजे के आसपास घटनास्थल के पास आकर बैठते हैं वह नशा करते हैं आज भी अगर छुपकर इंतजार किया जाए तो वह जरूर आएंगे। उक्त मुखबिर सूचना पर विश्वास करते हुए सभी स्टाफ आपस में बात विमर्श कर योजना बनाकर घटनास्थल के दोनों तरफ झाड़ियां में छिपकर निगरानी करने लगे कि लगभग आधे घंटे पश्चात देखा गया कि रेलवे ओवर ब्रिज से पगडंडी के रास्ते तीन लड़के उतर कर घटनास्थल के पास ही रेलवे लाइन के किनारे आकर बैठे । योजना के अनुसार सभी आपस में एक दूसरे को टार्च की हल्की रोशनी में इशारा कर एक बारगी दोनों तरफ से उक्त तीनों को पकड़ने हेतु दौड़ पड़े, हम लोग की आहट पाकर वे भागने का प्रयास किये लेकिन रेलवे लाइन के उस पर रेलवे ओवर ब्रिज के पाये के पास ही उक्त तीनों को घेर कर पकड़ लिया गया पूछताछ पर उक्त तीनों ने बताया कि हम लोग कुछ दिनों से प्रतिदिन रात के 9:00 बजे के आसपास आकर यहीं पर नशा करते हैं। कल की घटना को उक्त तीनों ने गांजा के नशे में होने के कारण व मजा लेने के लिए करना स्वीकार किया। उक्त तीनों ने अपना अपना नाम व पता 1.दानिश अंसारी पुत्र मुमताज अंसारी निवासी चक फैज छतरी थाना कोतवाली जिला गाजीपुर उम्र 18 वर्ष 2. सोनू कुमार पुत्र शिव मूरत पता उपरोक्त उम्र 20 वर्ष 3. आकाश पुत्र श्याम सुन्दर पता उपरोक्त उम्र 22 वर्ष बताया। उक्त तीनों को समय 21:55 से 22:00 बजे के मध्य कब्जा आरपीएफ लिया गया। तथा मामले को अज्ञात से ज्ञात की श्रेणी में किया गया । उक्त तीनों को आज रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी महोदय के समक्ष पेश किया गया। जहा से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version