ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के एमडी के पिता एसएन सिंह को पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

Sonu sharma

गाजीपुर । स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन गाजीपुर के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन-टी के प्रदेश महासचिव एवं ओमजी ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन जखनियां के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार सिंह के पिता सूर्यनाथ सिंह के तीसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को जखनियां स्थित उनके आवास पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी व राजनेताओं से लगायत गाजीपुर जिले के अलावा प्रदेश भर के शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविदों और उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन-टी से जुड़े प्रदेश भर के सैकड़ों प्रबंधक उपस्थित रहे, जिन्होंने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अपने पिता की पुण्य स्मृति में डा. मनोज कुमार सिंह ने जरूरतमंदों और असहायों को कम्बल वितरित किया। स्व. सूर्यनाथ सिंह अपने जीवन काल में बहुत ही सरल स्वभाव एवं परोपकार की भावना को अपना मकसद बनाकर अपने जीवन को व्यतीत किए एवं सबके सुख दुख में उनकी सहभागिता रहती थी। वह बेहद जिंदादिल और ख़ुशदिल स्वभाव के धनी थे। यही कारण रहा कि उनकी पुण्यतिथि पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनमानस ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मशाला सिंह, सत्तन सिंह, विनोद कुमार पांडेय, जवाहिर यादव, विपिन सिंह, अमित सिंह पिंटू, ओम सिंह, टिंकू सिंह, मोनू, अटल सिंह, प्रमोद कुमार पप्पू, अजीत सिंह, शेषनाथ, बबलू, देशबंधु यादव सहित तमाम सम्मानित जनों की उपस्थिति रही। अंत में डॉ. मनोज सिंह ने सबके प्रति अपनी शुभेच्छा ज्ञापित किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version