करोड़ों की सोना चांदी चोरी के मामले में पिडित ने एसपी से लगाईं गुहार

Sonu sharma

गाजीपुर । मुहम्मदाबाद  करोड़ों रुपए के सोना चांदी के आभूषण चोरी के नामजद अभियुक्त को कोतवाली मोहम्मदाबाद में बंद कर दो दिनों तक रखे जाने के बाद छोड़ देने पर पीड़ित मोहम्मद इमरान निवासी यूसुफपुर बाजार ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को कोतवाली पुलिस के क्रियाकलाप एवं हीला हवाली पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित मोहम्मद इमरान ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है कि मुखबिर की सूचना पर चोरी के मामले में फरार अभियुक्त को मऊ से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में कोतवाली मोहम्मदाबाद मैं लाया गया अभियुक्त को दिनांक 29 दिसंबर को थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद की अभिरक्षा में प्रस्तुत करने के बाद स्वयं द्वारा चोरी किए जाने की बात स्वीकार की तथा उसने मोहम्मदाबाद कस्बे के तीन लोगों का नाम बताया जिनके पास चोरी का सारा माल हमने छुपाया है। पीड़ित इमरान ने बताया कि इस मौके पर कोतवाली मोहम्मदाबाद के दरोगा लल्लन बिन्द के अलावा अब्दुल मन्नान श्री राम गुप्ता के अलावा कई लोग मौजूद रहे घटना के संबंध में पीड़ित इमरान ने बताया कि मेरी बुआ तैबुनिसा व उनकी तीन बहने मोहम्मदाबाद कस्बे के जफरपुर मोहल्ला में एक साथ रहती थी जो काफी संपन्न थी । जिनके पास 6 किलो सोने एवं 20 किलो चांदी के आभूषण थे जिन्हें हमारी बुआ तैबुनिसा बड़ी हिफाजत से रखती थी। इमरान ने बताया की इन आभूषणों के बारे में हमारी बुआ के पड़ोसी मेराज राईनी पुत्र स्वर्गीय अजीज राईनी को जानकारी थी । क्योंकि यही हमारे बुआ के घर हमेशा आता जाता रहता था। चोरी की घटना को फरार चल रहा था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version