कांग्रेसजनों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर इस झूठे केस को खत्म करने के लिए राज्यपाल को भेजा पत्रक

Sonu sharma

गाजीपुर, ।प्रदेश शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गाजीपुर में जिला एवं शहर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज दिनांक 4 जनवरी को यूपी की राज्यपाल को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि पिछले 26 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन पर झांसी में किसानों की समस्या उठाए जाने पर फर्जी ढंग से मुकदमा लिखा गया है, जिसे पत्रक के माध्यम से तत्काल प्रभाव से खत्म करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि झांसी जनपद में मूंगफली किसानों की फसल खरीद कई कई दिनों तक नहीं हो रही थी, और उनसे प्रति क्विंटल 1400 से 1600 रुपए घूस मांगे जा रहा था, इसके विरोध में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन जी द्वारा मंडी में खड़े मूंगफली लदी ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कलेक्ट्रेट के पास लाकर प्रदर्शन किया गया था, जिसमें मात्र एक ट्रैक्टर ट्राली सिम्बोलिक रूप से कलेक्ट्रेट परिसर में गई थी और बाकी सभी ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर किसान बाहर खड़े थे, बिना किसी हंगामे के इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन जी द्वारा जिलाधिकारी झांसी से वार्ता की गई थी और जिलाधिकारी द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से सारी गाड़ियों को मंडी भेज कर मूंगफली क्रय कराने का निर्देश भी दिया गया। बाद में जिला प्रशासन ने भाजपा नेताओं की शह पर नवागंज थाने में 26 दिसंबर को एक होमगार्ड की तहरीर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन के साथ किसान चालक रामपाल सिंह समेत 50 अज्ञात किसानों के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है, जिसे तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करते हुए गाजीपुर जनपद में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिला अधिकारी के माध्यम से भिजवाने का काम किया है, वही निवर्तमान शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने कहा कि किसानों और गरीबों की आवाज उठाने पर केस मुकदमा हो जा रहा है, ये गलत परिपाटी शुरू हो गई है, इसे तत्काल हटाने के लिए राज्यपाल महोदय से मांग की गई है। वहीं एआईसीसी रविकांत राय ने इस झूठे मुकदमें की घोर निंदा करते हुए राज्यपाल से अपील कि इस झूठे मुकदमे को तत्काल प्रभाव से हटा लिया जाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ मार्कंडेय सिंह बटुक नारायण मिश्र पीसीसी सदस्य अजय कुमार श्रीवास्तव चंद्रिका सिंह राजीव सिंह आशुतोष गुप्ता राम नगीना पांडे राजेश श्रीवास्तव अरविंद मिश्रा आलोक यादव अयूब अंसारी शंभू कुशवाहा सदानंद गुप्ता रतन तिवारी रईस अहमद मोहम्मद इस्लाम अब्दुल्ला मास्टर झून्ना शर्मा राजेश उपाध्याय अबू आसिफ शिवबचन मुन्नीलाल बिन्द आदि लोग उपस्थित रहे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version