कार्तिक पुर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की

Sonu sharma

गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र में कार्तिक पुर्णिमा के अवसर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाकर मोक्ष की कामना की। क्षेत्र के शेरपुर,सेमरा, बीरपुर, लोहारपुर एवं पलियां स्थित गंगा घाटों पर अल सुबह भोर से ही स्नानार्थियों की काफी भीड़ रही। स्नानों प्रान्त श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती एवं पूजन कर परिवार के कल्याण की कामना की। देव दीपावली पर क्षेत्र के सभी देवालयों में दीप प्रज्वलित कर देश दीपावली पूरे धार्मिक आस्था से मनाई गई। इस मौके पर क्षेत्र के कुंन्डेसर गांव में अतिप्राचीन दो दिवसीय ददरी मेले का शुभारंभ हुआ। दो दिन तक चलने वाले इस मेले में आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों ने मिठाई आदि की जमकर खरीदारी की। मेरे में चरखी,टोरटोरा, कठघोड़वा आदि पर बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया। मेले में जलेबी,गुड़ की खझुली, लकठा, मुमफली सहित अन्य मिठाईयों की खुब बिक्री हुई। सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी, चौकी इंचार्ज मच्छटी ओमवीर सिंह बदल बल चक़मण करते रहे। रात्रि में मेरे की की सुरक्षा के लिए सशस्त़ पुलिस बल तैनाती की गई थी। इस मौके पर मेले के आयोजन में ग्राम प्रधान प़दीप सिंह पप्पू, देवेन्द्र प्रताप सिंह ,विनय कुमार सिंह, अशोक सिंह,बचनू यादव, शिवमुनि यादव आदि लोग जुटे रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version