किसी भी तरह की घटनाओं को महिलाएं एवं बच्चियां बेझिझक शिकायत दर्ज कराए- सीओ शेखर सेंगर

Sonu sharma

गाजीपुर । मिशन शक्ति के तहत मुहम्मदाबाद क्षेत्र के चंन्दनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में महिला जागरूकता के तहत आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शेखर सेंगर ने कहा कि क्षेत्र में महिलाओं एवं बच्चियों को सुरक्षा के लिए पुलिस पुरी तरह से प़तिबद्ध है। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य पर विधिवत प़काश डालते हुए कहा कि महिला सम्बंधित अपराधों की रोकथाम के लिए सभी थानों में शक्ति मोबाइल का गठन किया गया है । उन्होंने कहा कि समाज में, गांव तथा चट्टी चौराहों पर आपके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या किसी अन्य दा़रा फब्तियां कसने जैसी आदि की घटनाएं होती है तो उसे आप कत्तई नहीं छिपाए । आप तत्काल बिना किसी संकोच के अपने परिजनों को घटना की जानकारी दें साथ ही पुलिस को भी सूचना दे। ताकि समय रहते उपरोक्त के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किया जा सके। आपकी सूचना पर पांच से दस मिनट के भीतर पुलिस पहुंच कर आपकी हरसंभव सहायता करेगी। उन्होंने पुलिस डायल 112, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाईल्ड लाईनहेल्प नंबर 1098 तुरंत सूचना दें। जिससे समय रहते उस ब्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई हो सके। उन्होंने बताया कि आपके साथ किसी प्रकार की ज्यादती हो तो उसे अपने अभिभावकों से अवश्य साझा करें। उन्होंने बताया कि सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जहां कोई भी बच्ची या महिला बेझिझक अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी। पुलिस अविलम्ब कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। इस मौके पर मुहम्मदाबाद प़भारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने साइबर अपराध की चर्चा करते हुए कहा कि आप किसी से अपरिचित का फोन काल रिसिव न करें।अपराधी आपके मोबाइल के वाट्सएप गु़प या इंस्टाग्राम से आपका फोटो लेकर आपका मानसिक तथा आथिऀक शोषण कर सकते हैं। अक्सर मोबाईल पर काल आती है कि बैंक में आपका खाता केवाईसी कराना है। ऐसे में आप उनके झांसे में आकर अपना खाता नंबर कत्तई नहीं शेयर करें। अन्यथा आपके खाते से साइबर अपराधी पैसा निकाल सकते हैं।इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव ने शासन द्वारा महिला कल्याण विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, गा़मीण आजीविका मिशन आदि की विधिवत जानकारी दी। इस मौके पर वन स्टांप सेंन्टर की प़भारी प्रियंका प्रजापति ने कहा कि जिले में वन स्टांप सेंन्टर की स्थापना की गई है। जिसमें पीड़ित महिला को सहयोग एवं चिकित्सा सुविधा,कानूनी सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श तथा आश्रय सुविधा निशुल्क प़दान की जाती है।इस मौके पर स्कूल के निदेशक नवीन कुमार राय, प्रिंसिपल पियूष प़वीण राय सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version