गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे के सजना पेट्रोल टंकी के समीप बीती रात गुमटी में पान, गुटका बेचने वाले आशीष राय उर्फ लंगा राय उम्र 32 वर्ष को कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना रात 10.30 बजे की बताई जाती है। हमले में घायल युवक इसी थाना क्षेत्र के मनियां गांव का रहने वाला है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने उसे इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सजना पेट्रोल टंकी के सामने बीती रात आसपास के लोग ठंड के चलते अलाव ताप रहे थे। इसी बीच एक युवक पहुंचा। युवक ने मौके पर मौजूद आशीष से किसी वाहन से उसे शेरपुर छोड़ने की बात कही। साधन नहीं होने से उसने पहुंचाने से इन्कार कर दिया। इसी बीच कहासुनी एवं नोंकझोंक के बीच युवक के पास मौजूद कुल्हाड़ी से उसने ताबड़तोड़ आशीष पर हमला कर गंम्भीर रूप से घायल कर मौके से भाग निकला। हमले में हाथ,पैर, सिर, सीना एवं पेट पर कुल पांच जगह घाव के निशान हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने घायल युवक का इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में घायल युवक के पिता उदयनरायण राय निवासी मनियां की तहरीर पर बगल के थाना क्षेत्र के गांव के एक युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। घटना में नामजद युवक की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।