गाजीपुर । महात्मा गांधीजी का भारत की स्वतंत्रता के आन्दोलन में अहम योगदान था। गांधीजी हमेशा अहिंसा के रास्ते पर चलते थे, वे लोगों से आशा करते थे कि वे भी अहिंसा का रास्ता अपनाएं। उक्त उद्गार स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने महात्मा गांधीजी के जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किया। उन्होंने ने कहा कि आज पूरा विश्व महात्मा गांधी जी की 155 वीं जन्म जयंती अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में आन, बान व शान के साथ मना रहा है। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि आज ही पूरा देश भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की 120 वीं जन्म जयंती मना रहा है। लाल बहादुर शास्त्री जी आजीवन सादगी, सच्चाई, राष्ट्र भक्ति, जनसेवा व न्याय के मार्ग पर चलने वाले थे। आज के अवसर पर हमें दोनों महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलने का प्रण लेना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन के द्वारा किया गया। इस अवसर सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया। कार्यक्रम के अन्त में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर परिसर में स्वच्छता अभियान चला कर किया गया। इस अवसर पर कुलानुशासक प्रोफे० एस डी सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ० बद्रीनाथ सिंह, प्रोफे० एस एन सिंह, प्रोफे० जी सिंह, प्रोफे० अरूण कुमार यादव, प्रोफे० रविशंकर सिंह, डॉ० संजय चतुर्वेदी, डॉ० रामदुलारे, डॉ० योगेश कुमार, डॉ० गोपाल यादव, डॉ० त्रिनाथ मिश्रा, डॉ० धर्मेन्द्र, डॉ० रागिनी अहिरवार, डॉ० स्मृति, डॉ० अन्जनी कुमार गौतम, डॉ० कृष्ण कुमार पटेल, डॉ० संजय कुमार सुमन, डॉ० नितीश कुमार भारद्वाज, सर्वश्री लव जी सिंह, अमरजीत सिंह, संजय कुमार श्रीवास्तव, विजय कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, अमितेश सिंह, कृष्ण मुरारी, सुभाष चन्द्र यादव सहित भारी संख्या में प्राध्यापक, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविका आदि उपस्थित होकर कर श्रमदान किया।