धूमधाम से मनाया गया बारावफात,नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रहीं धूम

Sonu sharma

गाजीपुर । नगर सहित जनपद में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया, जुलूस में शामिल लोगों के लिए जगह जगह लोगों द्वारा पानी वगैरह का इतेंजाम किया था वही जुलूस पर फूलों की बारिश की गई। शहर के बड़ीं बाग कचहरी राईनी कालोनी नूरुद्दीनपुरा नखास सुजावलपुर सहित अन्य जगहों से जुलूस होतें हुए टाऊन हाल पहुँच समाप्त हो गया। मौलाना सलमान साहब ने बताया कि आज ही के दिन बारह रवि अवल को हमारे हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु ताला अलैहेवसल्लम की पैदाइश हुईं थीं। उनकी पैदाइश की खुशी में मुसलमान जहाँ खुशी मनाता है वही जगह जगह लगर चलाया जाता है। इसी क्रम में जखनियां तहसील क्षेत्र के गाँव व कस्बों में बारावफात का जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम के दौरान यहाँ हिन्दू मुस्लिम तहज़ीब भी देखने को मिली जहाँ सभी लोग जश्न में साथ नज़र आए। बहादुर गंज प्रतिनिधि के अनुसार जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस धूमधाम से निकाला गया जश्न से पहले कुरान खानी पढ़ी गईं वही लगर भी चलाया गया। मौलाना शोएब साहब ने बताया कि पर्व किसी का भी हो मिलजुलकर मनाना चहिये यह दिन हमारे लिए खुशियाँ लेकर आतें है। मोहम्मद अली बबलू मुस्तफा रईस सहाब राजीव यादव सर्वानंद सिंह शमीम जाकिर वजीर राम। अतीक राईनी आमिर अली शेर खान महफूज़ आरिफ़ शहजाद असरफ अहमद रजा सेराज आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version