गाजीपुर इनर व्हील का कार्य सराहनीय – आशा अग्रवाल, मंडलाध्यक्ष इनरव्हील क्लब

Sonu sharma

गाज़ीपुर । जनपद में कार्यरत महिलाओं की अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था इनर व्हील क्लब, मंडल 312 की मंडलाध्यक्ष श्रीमती आशा अग्रवाल का जनपद में आज दिनांक 4 जनवरी दिन शनिवार को अधिकारिक आगमन हुआ, इस अवसर पर स्थानीय बंशी बाज़ार स्थित होटल नन्द रेजीडेंसी में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, इस अवसर पर इनर व्हील अध्यक्षा श्रीमती विनीता सिंह तथा सचिव श्रीमती राजश्री सिंह ने पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया, अपने अधिकारिक दौरे पर उन्होंने इनर व्हील क्लब गाजीपुर के सामाजिक कार्यों व अभिलेखों का अवलोकन किया। इनव्हील क्लब गाजीपुर की सदस्यों द्वारा अपने प्रयास से मंडलाध्यक्षा श्रीमती आशा अग्रवाल के हाथों जरूरतमंद को ट्राई-साइकिल एवं समाज में आर्थिक रूप से निर्बल लोगों को इस कड़ाके की ठण्ड से बचने के लिए कम्बल तथा स्कूली बच्चों को ज्ञानवर्धक किताबे बांटी गयीं, उन्होंने समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए किये गए कार्यों से अभिभूत हो हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। मंडलाध्यक्ष ने गाजीपुर क्लब की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी गृहणियां हैं और समय निकलकर समाजसेवा का जो भी कार्य आप कर रही हैं वो अनुकरणीय है। इनरव्हील अध्यक्षा विनीता सिंह ने बताया की उनकी इनर व्हील क्लब संस्था विगत 33 वर्षों से गरीब लड़कियों का विवाह कराना, भिन्न -भिन्न अवसरों पर पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत वृक्षारोपण, अन्नदान, वस्त्रदान, का कार्य करती आ रही है तथा हर महीने समाज में निर्बल और जरूरत मंद के लिए कार्य करते रहते हैं और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को करते रहेंगी। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की सदस्याएं उपस्थित रहीं।इस अवसर पर अध्यक्षा विनीता सिंह व सचिव राजश्री सिंह के अतिरिक्त मंजू सेठ, रूबी संजर, सुमन सर्राफ, प्रीती रस्तोगी, अमिता धानुका, डॉ० नामिशा, अनीता शर्मा, रेनू चौहान, नैना सर्राफ, सरिता सेठ एवं प्राची सिंह आदि उपस्थित रहीं |

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version