गाजीपुर में किसान दिवस बैठक: 4 लाख से अधिक किसानों को जल्द मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त

avinash yadav

गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखोरी की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित हुआ। उप निदेशक कृषि ने बताया कि इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जनपद के 04 लाख 08 हजार किसानो की 18वीं किस्त आने वाली है। जिन किसानो का पैसा नही मिल रहा है उसके तीन मुख्य कारण है जिसमे ई०के०वाईसी अपूर्ण होना, एनपीसीआई लिंक न होना एवं भू-लेख अंकन न होना।

उन्होने बताया कि जनपद मे ईकेवाईसी लंबित डाटा 34000 एवं एन पी सी आई (आधार सीडिंग) लंबित 22400 है। उन्होंने किसानो से अनुरोध किया कि ये तीनो कार्य यथाशीघ्र करा लें जिससे बिना रूकावट के पी एम किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त होता रहे। उन्होंने बताया कि अन्य महत्तपूर्ण योजना सोलर सिस्टम् है जिसमे 02 से लेकर 10 हार्स पावर तक सोलर पम्प की सुविधा उपलब्ध है। जिसमे किसान अपनी सुविधानुसार ऑनलाईन बुकिंग करा सकते है।

बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस समय लम्पी स्कीन रोग का टीकाकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही चक अहमद खरडीहा में उर्वरक न बटने पर जिलाधिकारी ने एडीसीओ को निर्देश दिया एक सप्ताह में जॉच कराकर मामले का निस्तारित किया जाये। बैठक मे जिलाधिकारी ने मुहम्मदाबाद आर्थिक गलियारा अधिग्रहण मामले मे स्वतः संज्ञान लिया गया तथा कृषकों के प्रश्न के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम सभाओ मे अतिक्रमण से मुक्त कराकर जमीनों का पट्टा कराया जायेगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उप निदेशक कृषि अतीन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी आशीष कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी जीतलाल गुप्ता, ई सी ओ मत्स्य सपनापुरी, एल डी एम पी एस परमार, एडीसीओ सहकारिता मृत्युन्जय सिंह, के अतिरिक्त विभिन्न विभागो के ए०ई० जे०ई० डिप्टी आरएमओ, भूमि परिक्षण प्रयोगशाला, कृषि रक्षा इकाई, सहित किसान उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version