गायत्री मंदिर मजुईं के स्थापना दिवस पर हुआ विविध कार्यक्रम, यज्ञ के माध्यम से किया गया लोगों के स्वस्थ और समृद्ध जीवन की कामना

Sonu sharma

गाजीपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में सादात क्षेत्र के मजुईं स्थित गायत्री मंदिर के 20वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। गायत्री प्रज्ञा मंडल मजुई के संयोजक विजय कुमार यादव के नेतृत्व में सुबह से शाम तक चले कार्यक्रम के दौरान योग और प्राणायाम के साथ ही हवन पूजन और प्रसाद वितरण हुआ। साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। यज्ञ के जरिए सभी के उज्ज्वल भविष्य, स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन की मंगल कामना किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक विजय कुमार यादव ने कहा कि गायत्री ही चारों वेद की जननी और समस्त ज्ञान का आधार है। गायत्री विद्या व यज्ञ को घर घर तक पहुंचाना ही केन्द्र का उद्देश्य है। स्वच्छता, संस्कार, पर्यावरण व पौधारोपण को लेकर गायत्री परिवार मजुई अनवरत कार्य कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस की बेला पर गायत्री परिवार मजुई ने दिव्यांगों के सहयोग और अपेक्षित उपकार का संकल्प लिया। साथ ही बेसिक शिक्षा के ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कंपोजिट और प्राथमिक विद्यालय मजुईं के बच्चों को सम्मानित करके इनके प्रोत्साहन का संकल्प लिया गया। इस मौके पर बापू इंटर कॉलेज के प्रबंधक सुशील सिंह, प्रधानाचार्य उदयभान सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक संजय राय, प्रधान महेन्द्र यादव, कैलाश शर्मा, हरिश्चंद्र चौहान, श्यामसुंदर, दीनानाथ, रमाशंकर यादव सहित गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version