ग्रामवासियों के विरोध के बाद पीएम आवास से हटाई गई देशी शराब दुकान

Shakti

जिलाधिकारी गाजीपुर के सख्त एक्शन से बंद हुई सोनियापार की अवैध शराब दुकान.

महिलाओं के सालभर के संघर्ष के बाद सोनियापार में पीएम आवास से हटाई गई शराब दुकान.

डीएम गाजीपुर के निर्देश पर सोनियापार में शराब दुकान बंद, ग्राम सचिव निलंबित.

गाजीपुर जिले के सोनियापार में लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास योजना से मिले घर में चल रहे देशी शराब दुकान को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बंद करा दिया। रिहायशी इलाके के पीएम आवास योजन से मिले घर में चल रहे शराब दुकान को बंद कराने के लिए गांव की महिलाओं ने पिछले सालभर से मोर्चा खोल रखा था। ग्राम प्रधान सहित पीड़ित महिलाओं ने थाने से लेकर एसडीएम, डीएम, मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी।

जिलाधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी रमेश वैश्य सहित सैदपुर के एसडीएम रवीश गुप्ता, बीडीओ सैदपुर धर्मेंद्र यादव, आबकारी अधिकारी राहुल कुमार शराब दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे थे। सोनियापार में सुबह से ही अधिकारियों और पुलिसबलों की चहलकदमी बढ़ गई थी। डीएम के पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ शराब दुकान के आसपास उमड़ने लगी। धरना-प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को उनके घरों में रुकने को निर्देशित किया गया। ग्राम प्रधान आशा देवी ने महिलाओं की ओर से प्रदर्शनकारियों का पक्ष डीएम के सामने रखा।

एसडीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि पीएम आवास का लाभार्थी अपने आवास में किराए पर शराब दुकान खुलवाकर खुद एक झोपड़ी में रह रहा था। प्रधानमंत्री आवास में शराब दुकान कैसे खोली गई, इस बात की जांच की जाएगी। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच उन्होंने पीएम आवास से शराब की दुकान चलाने के मामले में ग्राम सचिव को सस्पेंड करने का आदेश दिया। महिलाओं और ग्रामीणों के विरोध के बाद पीएम आवास से तत्काल शराब दुकान के सभी सामान को निकलवा दिया गया है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा हटवाकर दुकान का बोर्ड भी हटा दिया गया।

महिलाओं की नेतृत्व करने वाली पार्वती देवी ने बताया कि हम लोगों के लंबे संघर्ष को आज अंजाम मिला है। डीएम महोदया का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब गांव का माहौल सुधर जाएगा। देशी शराब दुकान हटने से गांव में जश्न का माहौल बन गया। महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए जयकारा भी लगाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version