गाजीपुर । चंदनी पब्लिक स्कूल सुरतापुर में दो दिवसीय एजुकेशनल टूर किया गया ।जिसमें क्लास 6 से 12 के स्टूडेंट ने पहले दिन सारनाथ म्युज़ियम , सारनाथ मंदिर और विश्वनाथ टेम्पल में दर्शन किया ।दूसरे दिन रामनगर किला , म्युज़ियम ,नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर में दर्शन करते हुए स्कूल के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर डायरेक्टर नवीन राय ने कहा कि इस तरह के भ़मण कार्यक्रम से छात्रों में एतिहासिक महत्व की धरोहरों एवं धार्मिक स्थलों की जानकारी होती है। जिसमें सभी छात्रों में काफी उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस तरह के आयोजन से छात्रों का बौद्धिक जानकारी बढ़ती है। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय, मधाई सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन सिंह यादव ,दीपमाला सरकार, पंचम राय, अनुभव शर्मा, संजय कुशवाहा, बिपुल पांडेय, सोनाली पटेल, प्रमोद यादव ,गुलाफ़सा बानो, अंजलि पासवान, रामचंद्र ,अरविंद राय, राजेश सिंह सहित काफी संख्या में छात्र – छात्राएं शामिल रहे ।