चार वर्गों में आयोजित हुआ प्रतियोगिता संपन्न

Sonu sharma

गाजीपुर । साहित्य चेतना समाज के तत्वावधान में नगर के तुलसीसागर स्थित न्यू होराइजन एकेडमी के सभागार में विचार-अभिव्यक्ति प्रतियोगिता (अंग्रेजी माध्यम) का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ साहित्यकार व ख्यातिलब्ध मंच संचालक हरिनारायण हरीश एवं गाँधी शती स्मारक पी.जी.काॅलेज गरूआ मकसूदपुर के पूर्व प्राचार्य मनोवैज्ञानिक प्रो.अमरनाथ राय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर किया।अतिथियों का स्वागत संस्था के सचिव हीरा राम गुप्त एवं संगठन सचिव प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा चार से बारह तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।कनिष्ठ वर्ग (कक्षा चार से छह)हेतु ‘आपकी अविस्मरणीय यात्रा का अनुभव’ विषयक प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी की कु.भानवी श्रीवास्तवा व कु.मिस्बाह फातिमा ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.शिवांगी चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।मध्यम वर्ग (कक्षा सात व आठ) हेतु ‘जीवन में योग का महत्व’ विषयक प्रतियोगिता में न्यू होराइजन एकेडमी की कु.धैर्या चतुर्वेदी व द प्रीसिडियम इण्टरनेशनल स्कूल की कु.श्रेया पाण्डेय ने संयुक्त रूप से प्रथम एवं न्यू होराइजन एकेडमी के प्रज्ञान तिवारी व कु.साक्षी सिंह ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन दो वर्गों की प्रतियोगिताओं के निर्णायक-मण्डल में वर्तिका मिश्रा, दीपाली विश्वकर्मा,संजय पाण्डेय एवं मासूम जावेद थे।
ज्येष्ठ वर्ग (कक्षा नौ व दस) हेतु ‘किशोरों पर सोशल मीडिया का प्रभाव’ विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु. सौम्या यादव व अलविया मरिया सेवी ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु.शिवानी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वरिष्ठ वर्ग (कक्षा ग्यारह व बारह) हेतु ‘गाजीपुर के आध्यात्मिक स्थलों के संरक्षण की महत्व’ विषयक प्रतियोगिता में सेन्ट जाॅन्स स्कूल की कु.अनुष्का भारद्वाज ने प्रथम एवं समता पब्लिक स्कूल कालूपुर की कु. अंशी यादव व कु.अर्पिता सिंह ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।इन दोनों प्रतियोगिताओं के निर्णायक -मण्डल में बद्रीश श्रीवास्तव,संजय पाण्डेय,मुकेश सिन्हा एवं विनय तिवारी थे।परिणाम की घोषणा संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आनन्द प्रकाश अग्रवाल,सहजानन्द राय,राजीव मिश्र,राघवेन्द्र ओझा,शैलेन्द्र तिवारी,किरणबाला राय,रिम्पू सिंह,कन्हैया पाल,राजन तिवारी आदि उपस्थित थे।संचालन अनुश्री एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के संस्थापक अमरनाथ तिवारी अमर ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version