छठ के संध्या अर्घ्य पर डीएम ,एसपी ने नाव द्वारा गंगा घाट किये निरीक्षण

Sonu sharma

गाजीपुर ।  छठ के संध्या अर्घ्य के पावन-पुनीत  के अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस डा0 ईरज राजा तथा नगर पालिका अध्यक्ष गाजीपुर सरिता अग्रवाल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने  सिकन्दरपुर घाट से नाव द्वारा प्रस्थान कर चीतनाथ घाट, ददरी घाट, कलेक्ट्रर घाट, के अलावा अन्य छोटे बड़े घाटो का निरीक्षण किया। नाव से ही छठीवर्त महिलाओं द्वारा पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओ को जिलाधिकारी ने शान्तिपूर्व ढ़ग से सम्पन्न कराने एवं गहने पानी में न जाने की अपील करते हुए सम्बन्धित अधिकारियो को समस्त घाटो पर चौकसी रखने का निर्देश दिया।उन्होने घाटो पर बैरिकेटिग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, के साथ तैनात गोताखोरो नाव द्वारा लगातार भ्रमण करते रहेगे। आये हुए महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने अपने पुलिस बल को शख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न हो। लागातार भ्रमण करते रहेगे। कोई किसी प्रकार की घटना उत्पन्न न हो। उन्होने आये हुए श्रद्धालुओं से अपील किया कि ज्यादा पानी के अन्दर न जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार,एस0पी0सी0टी0सिटी, तहसीलदार सदर, क्षेत्राधिकारी सदर,  गाजीपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version